मानगो : रोड बना पार्किंग स्टैंड, रोजाना लग रहा है जाम (फोटो एमएम की)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरलगभग 12 करोड़ की लागत से मानगो-पारडीह सड़क का चौड़ीकरण किया गया. मकसद था जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाना. मगर यहां अब भी रोजाना जाम लग रहा है. मानगो चौक के नजदीक अवैध तरीके से टाटा एस( छोटा हाथी) गाड़ी का स्टैंड बना दिया गया है. इस कारण सुबह -शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरलगभग 12 करोड़ की लागत से मानगो-पारडीह सड़क का चौड़ीकरण किया गया. मकसद था जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाना. मगर यहां अब भी रोजाना जाम लग रहा है. मानगो चौक के नजदीक अवैध तरीके से टाटा एस( छोटा हाथी) गाड़ी का स्टैंड बना दिया गया है. इस कारण सुबह -शाम मानगो चौक के पास जाम हो रहा है. दूसरी ओर पायल सिनेमा हॉल के सामने शो के समय रोड के दोनों ओर कार की पार्किंग होने के कारण लंबा जाम लग जा रहा है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोनों स्थानों पर अवैध पार्किंग स्टैंड के साथ-साथ दुकानों एवं कार्यालयों द्वारा भी रोड पर पार्किंग कराया जा रहा है, जिसके कारण जाम की समस्या दूर नहीं हो सकी है. मानगो पुल और मानगो चौक पर लगातार जाम होने के कारण तत्कालीन डीआइजी नवीन कुमार सिंह के निर्देश पर मानगो चौक पर ट्रैफिक थाना बनाया गया था, लेकिन ट्रैफिक थाना से कुछ ही दूरी पर अवैध तरीके से छोटा हाथी स्टैंड लग रहा है और जाम हो रहा है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version