सीकेपी के लिए रेल की खबर
रेलवे: सुशासन दिवस पर अधिकारी ने दिखाया अनुशासनटाटा, चक्रधरपुर में अधिकारी गंदगी देख भड़के, ऑन स्पॉट आदेश दियादो स्टॉल पर जुर्माना. सफाई ठेकेदार पर भी जुर्मानावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्र सरकार के दिशा- निर्देश पर गुरुवार को दपू रेलवे में सुशासन दिवस मनाया गया. जिसके तहत डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने चक्रधरपुर में सफाई कार्य का निरीक्षण […]
रेलवे: सुशासन दिवस पर अधिकारी ने दिखाया अनुशासनटाटा, चक्रधरपुर में अधिकारी गंदगी देख भड़के, ऑन स्पॉट आदेश दियादो स्टॉल पर जुर्माना. सफाई ठेकेदार पर भी जुर्मानावरीय संवाददाता, जमशेदपुरकेंद्र सरकार के दिशा- निर्देश पर गुरुवार को दपू रेलवे में सुशासन दिवस मनाया गया. जिसके तहत डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल ने चक्रधरपुर में सफाई कार्य का निरीक्षण किया. वहीं टाटानगर में एआरएम विनीत कुमार गुप्ता ने यात्री की शिकायत को दूर करने के लिए ऑन स्पॉट कदम उठाया. उन्होंने टाटानगर स्टेशन, प्लेटफॉर्म में सफाई कार्यों का निरीक्षण किया. 2-3 और 4-5 नंबर प्लेटफॉर्म पर जहां तहां रखे सामान को लेकर दो स्टॉल पर जुर्माना लगाया. साथ ही सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर सफाई ठेकेदार पर जुर्माना लगाया. इसी तरह टाटानगर फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का निरीक्षण किया गया. यहां बुधवार को एसी खराब होने की शिकायत थी, इसके दुरूस्त करने के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारी ऑन स्पॉट निर्देश दिया गया. स्टेशन, पार्सल, रिजर्वेशन सुपरवाइजर के यहां शिकायत बुक का भी निरीक्षण किया. दूसरी ओर शाम में चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला ने भी टाटानगर स्टेशन में सफाई कार्य का निरीक्षण किया.