मातृ सम्मेलन में गुणवत्ता बढ़ाने पर चर्चा
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर गुरुवार को बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का विषय था-समस्याएं आपकी, समाधान हमारे, समस्याएं हमारी समाधान आपके, परस्पर सहयोग से होगा बच्चों का विकास. सम्मेलन में […]
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरपंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर गुरुवार को बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का विषय था-समस्याएं आपकी, समाधान हमारे, समस्याएं हमारी समाधान आपके, परस्पर सहयोग से होगा बच्चों का विकास. सम्मेलन में उपस्थित करीब 1000 मातृ अभिभावकों ने विद्यालय में कला, मार्शल आर्ट, संगीत आदि की कक्षाएं आरंभ करने, बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने व कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने समेत विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर के सुझाव रखे. इससे पूर्व मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी व विशिष्ट अतिथि मुदिता सिंह ने अपने विचार रखे. सम्मेलन में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव हरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं पहली कक्षा से कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू की जा रही है. साथ ही स्मार्ट इन्फॉरमेशन सिस्टम के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा देने आदि की भी जानकारी दी जा रही है. सम्मेलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमला कांत सिंह समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए.