एमएनपीएस : स्क्रूटनी में छंटे बच्चे को मिलेगा मौका
पांच जनवरी के बाद तय की जायेगी तिथिसंवाददाता, जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए मांगे गये आवेदनों की स्क्रूटनी की गयी है. स्क्रूटनी के बाद 269 उम्मीदवारों को छांट दिया गया. स्कूल प्रबंधन की ओर से तय किये गये उम्र से किसी के ज्यादा तो किसी के कम होने की […]
पांच जनवरी के बाद तय की जायेगी तिथिसंवाददाता, जमशेदपुर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल में नर्सरी में एडमिशन के लिए मांगे गये आवेदनों की स्क्रूटनी की गयी है. स्क्रूटनी के बाद 269 उम्मीदवारों को छांट दिया गया. स्कूल प्रबंधन की ओर से तय किये गये उम्र से किसी के ज्यादा तो किसी के कम होने की वजह से और बच्चे के नाम या फिर संबंधित व्यक्ति के नाम की स्पेलिंग में गलती होने की वजह से अधिकांश बच्चों को छांट दिया गया है. लेकिन, स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि नये सिरे से उन्हें लॉटरी में शामिल होने का मौका दिया जायेगा. 5 जनवरी को स्कूल खुलने के बाद मामूली गलतियों को सुधार कर फिर से आवेदन करने के लिए समय दिया जायेगा. अंतिम तिथि 5 जनवरी के बाद तय की जायेगी. स्कूल प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि अभिभावकों को एक दिन का मौका और दिया जायेगा. इससे काफी अभिभावक लॉटरी में शामिल हो सकेंगे.