क्षत्रिय संघ ने बुर्जुर्गों व बच्चों को उपहार बांटे
जमशेदपुर: साकची इकाई झारखंड क्षत्रिय संघ ने ने बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम के बुजुर्गों एवं शिशु निकेतन के बच्चों संग दिन बिताया. उन्हें जरूरत की समान व उपहार दिया. उन्हें नये साल के शुभ आगमन पर बधाई भी दिया. इस अवसर पर अशोक सिंह, शंकर दयाल सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, संजय सिंह, राजा सिंह, […]
जमशेदपुर: साकची इकाई झारखंड क्षत्रिय संघ ने ने बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम के बुजुर्गों एवं शिशु निकेतन के बच्चों संग दिन बिताया. उन्हें जरूरत की समान व उपहार दिया. उन्हें नये साल के शुभ आगमन पर बधाई भी दिया. इस अवसर पर अशोक सिंह, शंकर दयाल सिंह, अनिल प्रसाद सिंह, संजय सिंह, राजा सिंह, मंजू सिंह, वीणा सिंह, आरती सिंह, शांति सिंह, रंजना सिंह, कुसुम सिंह, नीतू सिंह, अनीता सिंह, सरीता सिंह, पिंकी सिंह व अन्य उपस्थित थे.