बासमति देवी का आर्शीवाद काम आया

फोटो है रघुवर फोटो के फोल्डर मेंजमशेदपुर : टिनप्लेट के कदानी रोड निवासी एल-2/6 क्वार्टर में रहने वाले सचिदानंद सिंह की पत्नी बासमति देवी (अब स्वर्गीय) ने रघुवर दास को 1995 की जीत में ही मुख्यमंत्री बनने का आर्शीवाद दिया था और यह कहा था कि उनकी जीत विधायक के तौर पर ही नहीं होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 2:03 AM

फोटो है रघुवर फोटो के फोल्डर मेंजमशेदपुर : टिनप्लेट के कदानी रोड निवासी एल-2/6 क्वार्टर में रहने वाले सचिदानंद सिंह की पत्नी बासमति देवी (अब स्वर्गीय) ने रघुवर दास को 1995 की जीत में ही मुख्यमंत्री बनने का आर्शीवाद दिया था और यह कहा था कि उनकी जीत विधायक के तौर पर ही नहीं होगी बल्कि वे आगे चलकर मुख्यमंत्री भी बनेंगे. उस वक्त उनके साथ अमरेंद्र प्रताप सिंह भी थे. बासमति देवी के बेटे ओमप्रकाश सिंह आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे थे, जिस कारण रघुवर दास हमेशा बासमति देवी से आर्शीवाद लेने आते थे. ओमप्रकाश सिंह अभी कोलकाता में सरकारी शिक्षक है. इसके अलावा उनके एक अन्य बेटे उदय प्रकाश टिनप्लेट में जनसंपर्क पदाधिकारी के तौर पर कार्यरत है. उनके छोटे भाई मित्तल स्टील में कार्यरत है.

Next Article

Exit mobile version