हेल्थ बुलेटिन एडवांस 2
नोट- फोटो हेल्थ बुलेटिन के फोल्डर में डाली जा चुकी है. डॉ. अशोक कुमार, डायबटिज व चेस्ट स्पेशलिस्ट सर्दी के दिनों में सता सकती है एलर्जीक अस्थमा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जिन लोगों को एलर्जीक अस्थमा की समस्या है और इस बीमारी से पीडि़त लोगों को इस मौसम में खास सावधान रहने की जरुरत है. एलर्जीक अस्थमा […]
नोट- फोटो हेल्थ बुलेटिन के फोल्डर में डाली जा चुकी है. डॉ. अशोक कुमार, डायबटिज व चेस्ट स्पेशलिस्ट सर्दी के दिनों में सता सकती है एलर्जीक अस्थमा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर जिन लोगों को एलर्जीक अस्थमा की समस्या है और इस बीमारी से पीडि़त लोगों को इस मौसम में खास सावधान रहने की जरुरत है. एलर्जीक अस्थमा होने के कारणों की बात की जाए तो यह बीमारी उन लोगों को होती है जिन्हे, किसी भी सामान से एलर्जी है जैसे देखा जाए तो लोगों को सर्दी, धूल, घर के धूल, पेंट, स्मोक, जानवर के फर से एलर्जी हो सकती है. जिसके कारण यह बीमारी होती है. इस बीमारी के होने से मरीज में देखा गया है कि उनकी सांसे फूलने लगती है, छाती में दर्द होता है, काफी छीकें आती हैं, आंखे लाल होती है, आंखों में खुजली और कुछ कैसेज में मरीज में बुखार भी देखा गया है. इस बीमारी से उपाय की बात की जाए तो लोगों को जिस भी सामान से एलर्जी हो उससे दूर रहना चाहिए, ठंडी हवाओं से बचना चाहिए, इसके साथ ही शरीर में ऐसे लक्षण दिखायी दे तो लोगों को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. गर्म कपड़े पहन कर रखना चाहिए, सर्दियों के दिनों में ठंडा खाने से परहेज करना चाहिए. ऐसा उपाय कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. बीमारी- एलर्जीक अस्थमालक्षण- मरीज में देखा गया है कि उनकी सांसे फूलने लगती है, छाती में दर्द होता है, काफी छीकें आती हैं, आंखे लाल होती है, आंखों में खुजली और कुछ कैसेज में मरीज में बुखार भी देखा गया है.उपाय- गर्म कपड़े पहन कर रखना चाहिए, सर्दियों के दिनों में ठंडा खाने से परहेज करना चाहिए व शरीर में ऐसे लक्षण दिखायी दे तो लोगों को डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए
