बेटियों को सुरक्षित करें पापा : रेणु
राज्य के भावी मुख्यमंत्री रघुवर दास की एकमात्र पुत्री रेणु साहू पिता के सीएम बनने की घोषणा से काफी खुश हैं. यशपाल साहू की पत्नी रेणु ने प्रभात खबर को बताया कि वह चाहती हैं कि नये सीएम राज्य में ऐसी कानून व्यवस्था चलायें कि बेटियां सुरक्षित हों. महिला अपराध पर पूरी तरह से अंकुश […]
राज्य के भावी मुख्यमंत्री रघुवर दास की एकमात्र पुत्री रेणु साहू पिता के सीएम बनने की घोषणा से काफी खुश हैं. यशपाल साहू की पत्नी रेणु ने प्रभात खबर को बताया कि वह चाहती हैं कि नये सीएम राज्य में ऐसी कानून व्यवस्था चलायें कि बेटियां सुरक्षित हों. महिला अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगायें. झारखंड में देश का नंबर वन राज्य बनने का माद्दा है, इसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने बताया कि मेरे लिए हमेशा से घर में पापा रहे. घर से बाहर निकलने के बाद लगता था कि वह नेता हैं. उन्होंने कहा कि शुरू में ऐसा नहीं लगता था कि वह सीएम बनेंगे, लेकिन पिछले 10 साल में उनके कार्य को देखते हुए एहसास हो गया था कि एक दिन राज्य के मुखिया जरूर बनेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि पिताजी सफलतम मुख्यमंत्री बनेंगे.