29 को इको सेंसटिव जोन के विरोध में टुईलुंग में बैठक
फोटो है (आजसू नेता दिलीप महतो)नीमडीह . दलमा अंचल के नीमडीह, चांडिल, बोड़ाम व पटमदा प्रखंड के 85 गांव के परिधि को सरकार द्वारा इको सेंसटिव जोन घोषित करने के विरोध में आजसू नेता दिलीप महतो की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को सुबह दस बजे शहरबेड़ा गांव के टोला टुईलुंग फुटबॉल मैदान में 29 गांव […]
फोटो है (आजसू नेता दिलीप महतो)नीमडीह . दलमा अंचल के नीमडीह, चांडिल, बोड़ाम व पटमदा प्रखंड के 85 गांव के परिधि को सरकार द्वारा इको सेंसटिव जोन घोषित करने के विरोध में आजसू नेता दिलीप महतो की अध्यक्षता में 29 दिसंबर को सुबह दस बजे शहरबेड़ा गांव के टोला टुईलुंग फुटबॉल मैदान में 29 गांव के ग्रामीणों की बैठक होगी. इस संबंध में दिलीप महतो ने बताया कि बैठक में ग्राम समिति व केंद्रीय समिति का गठन किया जायेगा तथा इको सेंसटिव जोन के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी.