एकजुट होकर संघर्ष करें मजदूर : एसएन ओझा
जमशेदपुरः टाटा वर्कर्स यूनियन में पहली बार मजदूर दिवस मनाया गया. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक एसएन ओझा और विशिष्ट अतिथि पशुपतिनाथ शाह थे. इस दौरान श्री ओझा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मजदूर वर्ग को एकजुट होकर संघर्ष करने […]
जमशेदपुरः टाटा वर्कर्स यूनियन में पहली बार मजदूर दिवस मनाया गया. यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक एसएन ओझा और विशिष्ट अतिथि पशुपतिनाथ शाह थे.
इस दौरान श्री ओझा ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मजदूर वर्ग को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है, तभी उनको उचित हक मिल पायेगा. पीएन सिंह ने कहा कि टाटा वर्कर्स यूनियन मजदूर हितों की रक्षा को संघर्ष करने के लिए जानी जाती है. यूनियन ने श्रम कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है और श्रमिक हित के लिए आगे भी संघर्ष जारी रहेगा. धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि श्रमिक वर्ग को उसका वाजिब हक दिलाने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन का संघर्ष जारी रहेगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, सुबोध श्रीवास्तव, शिवेश वर्मा, एस आलम, सहायक सचिव आरके सिंह, भगवान सिंह, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद आदि मौजूद थे.