दुकान ढाहने के विरोध में धरना
जमशेदपुर: भालूबासा चौक के नजदीक की तीन दुकानों को बिल्डर द्वारा ढाह देने के विरोध में तथा सीतारामडेरा थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर झाविमो समर्थकों ने भालूबासा चौक के नजदीक धरना दिया. झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया. धरना में निर्णय लिया गया कि थाना प्रभारी […]
जमशेदपुर: भालूबासा चौक के नजदीक की तीन दुकानों को बिल्डर द्वारा ढाह देने के विरोध में तथा सीतारामडेरा थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर झाविमो समर्थकों ने भालूबासा चौक के नजदीक धरना दिया. झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह के नेतृत्व में धरना दिया गया.
धरना में निर्णय लिया गया कि थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होती है तो सोमवार की शाम भालूबासा चौक पर थाना प्रभारी का पुतला जलाया जायेगा. धरना की अध्यक्षता जीवनलाल पासवान, संचालन जिला महामंत्री बबुआ सिंह और धन्यवाद ज्ञापन बंटी सिंह ने किया.
धरना में राम नगीना यादव, शंकर पांडेय, दशरथ चौबे, उषा सिंह, डीएन सिंह, ताराचंद कालिंदी, जरमन दास, पप्पू सिंह, जीवन लाल सविता सिंह, रीना चौधरी, समेत काफी संख्या में झाविमो कार्यकर्ता शामिल हुए.