घंटे भर की बारिश ने खोली दावे की पोल

जमशेदपुर: रविवार को सुबह 10:30 बजे शुरू हुई बारिश एक घंटे बाद थम गयी, लेकिन बारिश ने निकायों के दावे और वादों की पोल खोल दी. बारिश ने शहर के रिहायशी इलाकों को भी तर कर दिया. बारिश थमने के बाद सड़क पर आसपास की गंदगी फैल चुकी थी. दर्जनों जगहों पर सड़कों पर पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 9:58 AM

जमशेदपुर: रविवार को सुबह 10:30 बजे शुरू हुई बारिश एक घंटे बाद थम गयी, लेकिन बारिश ने निकायों के दावे और वादों की पोल खोल दी. बारिश ने शहर के रिहायशी इलाकों को भी तर कर दिया. बारिश थमने के बाद सड़क पर आसपास की गंदगी फैल चुकी थी. दर्जनों जगहों पर सड़कों पर पानी भर गया. इसके चलते साकची गोलचक्कर, काली माटी रोड, एमजीएम अस्पताल के पास घंटों गाड़ियां रेंगती रहीं.

वादे हर साल
जलजमाव की दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के नाम पर निकाय मानसून के पूर्व से ही नालों की सफाई का दावा करते हैं. बावजूद इसके हल्की बारिश से ही ज्यादातर इलाकों में पानी जमा हो जाता है. इस दौरान नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है.

कहीं झमाझम, कहीं बूंदा-बांदी
शहर में रविवार को कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही थी, तो कई इलाकों में बूंदा- बांदी हुई. कहीं धूप निकले हुए थे. साकची में जहां झमाझम बारिश हो रही थी. वहीं बर्मामांइस, सोनारी, कदमा, मानगो क्षेत्रों में धूप निकले हुए थे. बाद में यहां बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version