कदमा गणेश पूजा मैदान में निषेधाज्ञा की अवधि बढ़ी

जमशेदपुर. कदमा गणेश पूजा मैदान में एसडीओ प्रेम रंजन के आदेश से निषेधाज्ञा की अवधि अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दी गयी है. कदमा गणेश पूजा मैदान में स्व. सांसद सुनील महतो के स्मारक निर्माण को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए निषेधाज्ञा की अवधि बढ़ायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:03 PM

जमशेदपुर. कदमा गणेश पूजा मैदान में एसडीओ प्रेम रंजन के आदेश से निषेधाज्ञा की अवधि अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दी गयी है. कदमा गणेश पूजा मैदान में स्व. सांसद सुनील महतो के स्मारक निर्माण को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं संगठनों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए निषेधाज्ञा की अवधि बढ़ायी गयी है. इस दौरान बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग करने, जुलूस निकालने, किसी तरह का शस्त्र लेकर उपस्थित होने, पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एक साथ एकत्र होने पर रोक रहेगी. आदेश के तहत शव यात्रा, धार्मिक आयोजन के लिए एकत्र लोगों एवं सरकारी सेवकों पर आदेश लागू नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version