भालुबासा शीतला मंदिर में पूजा कर शुरू करते हैं शुभ कार्य मंदिर का फोटो है दुबे जी का
जमशेदपुर : जनप्रतिनिधि के तौर पर रघुवर दास ने कई विकास मूलक कार्य किये हैं. इस दौरान उन्होंने भालुबासा स्थित शीतला मंदिर का निर्माण कराया. यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बन गया है. श्री दास कोई भी शुभ कार्य के पहले इस मंदिर में पूजा-अर्चना करना नहीं भूलते हैं. उनका कहना है कि मां शीतला […]
जमशेदपुर : जनप्रतिनिधि के तौर पर रघुवर दास ने कई विकास मूलक कार्य किये हैं. इस दौरान उन्होंने भालुबासा स्थित शीतला मंदिर का निर्माण कराया. यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बन गया है. श्री दास कोई भी शुभ कार्य के पहले इस मंदिर में पूजा-अर्चना करना नहीं भूलते हैं. उनका कहना है कि मां शीतला के आशीर्वाद से वे आजतक सफल रहे हैं. इस मंदिर का निर्माण के बाद उन्होंने सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर तैयार किया. सूर्य मंदिर परिसर को विकसित कराया. सूर्य मंदिर के साथ ही यात्री निवास, मैरेज हॉल, पार्क, चिल्ड्रेन पार्क समेत तमाम सुविधाएं हैं. यह जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र को विशिष्ट पहचान देता है.