बोड़ाम से कक्षा नौंवी की छात्रा का अपहरण
जमशेदपुर. बोड़ाम के पेनियादा गांव स्थित राजकीय उवि की नौंवी की छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. छात्रा के पिता ने जादूडीह निवासी कुम्यो महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 19 दिसंबर की शाम छात्रा फुफेरी बहन के साथ शौच करने गयी, उसके […]
जमशेदपुर. बोड़ाम के पेनियादा गांव स्थित राजकीय उवि की नौंवी की छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. छात्रा के पिता ने जादूडीह निवासी कुम्यो महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 19 दिसंबर की शाम छात्रा फुफेरी बहन के साथ शौच करने गयी, उसके बाद नहीं लौटी. दूसरे दिन छात्रा के पिता के मोबाइल पर अमूल्यो महतो का फोन आया कि कुम्यो महतो ने उनकी बेटी को छुपाकर रखा है. छात्रा के परिजन गांव के लोगों की मदद से कुम्यो के घर गये, तो उसने बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.