आजसू कोटे से मंत्री बन सकते है सहिस ( पटमदा में भी दे) असंपादित
संवाददाता, जमशेदपुर रघुवर दास के नेतृत्व में गठित नयी सरकार में आजसू पार्टी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलनी तय है. ऐसे में जुगसलाई सीट से नवनिर्वाचित आजसू विधायक रामचंद्र सहिस रघुवर दास के कैबिनेट में मंत्री बन सकते है. जुगसलाई सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले सहिस कोल्हान से आजसू के एकलौते विधायक […]
संवाददाता, जमशेदपुर रघुवर दास के नेतृत्व में गठित नयी सरकार में आजसू पार्टी को भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिलनी तय है. ऐसे में जुगसलाई सीट से नवनिर्वाचित आजसू विधायक रामचंद्र सहिस रघुवर दास के कैबिनेट में मंत्री बन सकते है. जुगसलाई सीट से लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने वाले सहिस कोल्हान से आजसू के एकलौते विधायक है. 2009 में पहली बार सहिस ने तत्कालीन मंत्री दुलाल भुईयां को हराकर सबको चौका दिया था. राजनीतिक जानकारों के अनुसार पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के चुनाव हराने के बाद उनके स्थान पर पार्टी किसी अनुभवी तथा स्वच्छ छवि के विधायक को जिम्मेवारी सौंपेगी. भाजपा नेतृत्व ने भी मन बना लिया है कि साफ छवि वाले नेताओं को मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाये. ताकि विकास के जिन मुद्धों पर राज्य में गंठबंधन को बड़ी सफलता मिली है. उसे जिम्मेवारी पूर्वक निभाया जा सके. ऐसे में सहिस कोल्हान से आजसू के एकलौते विधायक होने, स्वच्छ छवि होने और लगातार दूसरी बार चुनाव जीतने से मजबूती के साथ उभर कर सामने आये है. नयी सरकार में आजसू को दो मंत्री का पद मिल सकता है. इस बार पांच विधायक राजकिशोर महतो, चंद्र प्रकाश चौधरी, रामचंद्र सहिस, कमल किशोर भगत और विकास मुंडा चुनाव जीत कर आये है. ऐसे में आजसू कोटे से कौन मंत्री बनेगा अंतिम फैसला पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के अलावा सरकार के मुखिया लेंगे.