गोल्ड मेडल में बढ़ेगी सोने की मात्रा
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर जहां मुख्य अतिथि के रूप में एमएचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं विभिन्न विषयों के टॉपर्स को प्रदान किये जानेवाले गोल्ड मेडल में सोने की मात्रा बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है. विश्वविद्यालय ने इस दीक्षांत […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को लेकर जहां मुख्य अतिथि के रूप में एमएचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी को आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है. वहीं विभिन्न विषयों के टॉपर्स को प्रदान किये जानेवाले गोल्ड मेडल में सोने की मात्रा बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है.
विश्वविद्यालय ने इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों में टॉपर रहे 30 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित करने की घोषणा की गयी है. साथ ही 13,882 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार इस बार मेडल में सोने की मात्रा बढ़ायी जा सकती है. ऊपर से सोने का पानी चढ़ा होगा. हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पिछली बार प्रथम दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को दिये गये गोल्ड मेडल में सोने की मात्रा दो ग्राम थी.