फैशन एप्स : वूलेन फ्लिप-फ्लॉप्स
पांव की रक्षा के लिये सर्वोत्तम है वूलेन फ्लिप-फ्लॉप्ससर्दी के मौसम में फुटवियर सेलेक्शन को लेकर थोड़ी प्रॉब्लम हो जाती है. बाहर तो शूज पहनकर सर्दी से बचा जा सकता है लेकिन घर के अंदर पांव को सर्दी से कैसे बचाया जाये. महिलाओं के लिये तो और भी दिक्कत है, क्योंकि उन्हें तो दिनभर में […]
पांव की रक्षा के लिये सर्वोत्तम है वूलेन फ्लिप-फ्लॉप्ससर्दी के मौसम में फुटवियर सेलेक्शन को लेकर थोड़ी प्रॉब्लम हो जाती है. बाहर तो शूज पहनकर सर्दी से बचा जा सकता है लेकिन घर के अंदर पांव को सर्दी से कैसे बचाया जाये. महिलाओं के लिये तो और भी दिक्कत है, क्योंकि उन्हें तो दिनभर में पचासों काम निपटाने होते हैं. लेकिन अब ऐसी महिलाओं के लिये टेंशन की कोई बात नहीं. जी हां, अब बाजार में महिलाओं के लिये वूलेन फ्लिप-फ्लॉप्स उपलब्ध हैं. वूलेन मैटरियल से बनी ये फ्लिप-फ्लॉप्स काफी हल्की होती है और आपके पूरे पैर को अच्छी तरह से ढक कर रखती है. ये काफी गरम भी होती हैं. जो सर्दियों में सर्वोत्तम साबित हो सकता है. इसका सोल रबड़ का बना हुआ होता है जो जल्दी गंदा नहीं होता. ऐसे में इन वूलेन फ्लिप-फ्लॉप्स को पहनकर आप बिस्तर में भी रह सकती हैं. ये ट्रेंडी लुक देती हैं और उन्हें आप किसी भी तरह की ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. प्राइस – 180 रुपयेखासियत – कलर फुल, वूलेन मैटेरियल मेड, पूरा पैर ढकती हैं, ट्रेंडी लुक, रबड़ सोल, लाइट वेट