सोनारी : 407 पलटी, तीन घायल (मनमोहन)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी मेरीन ड्राइव दोमुहानी के पास अनियंत्रित 407 गाड़ी पलट गयी. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में छायानगर के चदरु को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. वहीं चालक बाबूडीह बस्ती निवासी लखी हांसदा का दायां पैर कट गया है. लखन को भी गंभीर चोट लगी है. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 6:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी मेरीन ड्राइव दोमुहानी के पास अनियंत्रित 407 गाड़ी पलट गयी. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों में छायानगर के चदरु को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. वहीं चालक बाबूडीह बस्ती निवासी लखी हांसदा का दायां पैर कट गया है. लखन को भी गंभीर चोट लगी है. दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. घायल चदरु ने बताया कि वह सोनारी से मानगो जा रहा था. खाली 407 को देखकर उसने लिफ्ट मांगी, जिसके बाद यह हासदा हो गया. पुलिस सभी को लेकर अस्पताल पहुंची. घायलों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी. वहीं क्षतिग्रस्त 407 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Next Article

Exit mobile version