पायल एवं टाइम आउट रेस्टोरेंट में क्रिसमस की धूम

सांता ने आने वालों में बांटी टॉफियांरेस्टोरेंट में परोसे जा रहे विशेष व्यंजनजमशेदपुर : पायल सिनेमा एवं टाइम आउट रेस्टोरेंट में 25 एवं 26 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर विशेष धूम रही. इस अवसर पर पायल सिनेमा एवं टाइम आउट रेस्टोरंेट को विशेष रूप से सजाया गया, जिसका दोनों दिन वहां आने वाले लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 6:03 PM

सांता ने आने वालों में बांटी टॉफियांरेस्टोरेंट में परोसे जा रहे विशेष व्यंजनजमशेदपुर : पायल सिनेमा एवं टाइम आउट रेस्टोरेंट में 25 एवं 26 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर विशेष धूम रही. इस अवसर पर पायल सिनेमा एवं टाइम आउट रेस्टोरंेट को विशेष रूप से सजाया गया, जिसका दोनों दिन वहां आने वाले लोगों ने खूब आनंद लिया. टाइम आउट रेस्टोरेंट की लॉबी एवं फुट कोर्ट में की गयी सजावट नव वर्ष (2015) के स्वागत के लिए आगामी 14 जनवरी तक यथावत रहेगी. इस अवसर पर सांता क्लॉज ने पूरे दिन दोनों जगह आने वालों में टॉफियां एवं कैंडी बांटे. रेस्टोरेंट में इस अवसर पर विशेष रूप से राजस्थानी एवं पंजाबी व्यंजन भी परोसे जा रहे हैं.