– गिरफ्तार करने पहुंची टोंटो पुलिस पर मंगल ने गोली चलायी – जवाबी फायरिंग में उसके कमर में लगी गोली, एमजीएम में भरती – चाईबासा में मंगल के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी के मामले दर्ज – 2013 से फरार था, बडालिसिया गांव में रिश्तेदार के यहां छिपा था संवाददाता, जमशेदपुर वारंटी सह कई आपराधिक मामले में चाईबासा का फरार अपराधी मंगल सिंह लोबरी शुक्रवार की रात पुलिस फायरिंग में घायल हो गया. उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि देर रात गिरफ्तार करने पहुंची टोंटो पुलिस पर मंगल ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में हुई पुलिस फायरिंग में एक गोली मंगल के कमर में लग गयी. एमजीएम पहुंचे टोंटा थाना के सब इंस्पेक्टर बी शंकर यादव ने बताया कि मंगल पर हत्या का प्रयास, लूट, चोरी जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2013 से वह फरार था. इसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है. शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली कि मंगल अपने रिश्तेदार के घर बडालिसिया गांव में रह रहा है. पुलिस टीम रात के करीब एक बजे बडालिसिया पहुंची. यहां पहुंचते ही मंगल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस ने मंगल पर गोली चलायी. इस दौरान मंगल के कमर में एक गोली लगी. उसके बाद भी मंगल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. रात होने के कारण पुलिस को मंगल के बारे में कोई खबर नहीं मिली. शनिवार की सुबह पुलिस ने मंगल की खोजबीन शुरू की. घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन मकान में पुलिस ने मंगल को घायलावस्था में पकड़ लिया. गिरफ्तारी के दौरान मंगल के पास से हथियार था या नहीं, इस संबंध में पुलिस कुछ नहीं कह रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पुलिस फायरिंग में वारंटी मंगल घायल (फोटो : दूबेजी -9)
– गिरफ्तार करने पहुंची टोंटो पुलिस पर मंगल ने गोली चलायी – जवाबी फायरिंग में उसके कमर में लगी गोली, एमजीएम में भरती – चाईबासा में मंगल के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, चोरी के मामले दर्ज – 2013 से फरार था, बडालिसिया गांव में रिश्तेदार के यहां छिपा था संवाददाता, जमशेदपुर वारंटी सह कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement