सोनुवा में असरदार रहा माओवादी बंदी
फोटो फाईल संख्या 26सोनुवा1 में सोनुवा बाजार मंे बंद दुकानेंपुलिस ने चलाया एलआरपी अभियानसोनुवा. भाकपा माओवादी संगठन द्वारा पूर्व घोषित बंद का व्यापक असर सोनुवा में दिखा. बंद के कारण सोनुवा बाजार दुकानें बंद रहीं. इसके अलावा बैंक व व्यावसायिक प्रातिष्ठानों में भी दिनभर ताले लटके रहे. बंद के असर से सड़कों पर वाहनों का […]
फोटो फाईल संख्या 26सोनुवा1 में सोनुवा बाजार मंे बंद दुकानेंपुलिस ने चलाया एलआरपी अभियानसोनुवा. भाकपा माओवादी संगठन द्वारा पूर्व घोषित बंद का व्यापक असर सोनुवा में दिखा. बंद के कारण सोनुवा बाजार दुकानें बंद रहीं. इसके अलावा बैंक व व्यावसायिक प्रातिष्ठानों में भी दिनभर ताले लटके रहे. बंद के असर से सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी बंद रहा. वहीं बंदी को देखते हुए सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने एलआरपी अभियान चलाया. सूत्रों के अनुसार सोनुवा पुलिस को सूचना मिली थी कि टुनिया व उसके आसपास क्षेत्र में माओवादी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं, इस पर सोनुवा पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा टुनिया के आसपास में सघन छापामारी अभियान चलाया गया. हालांकि सोनुवा पुलिस ने इस अभियान को रूटीन वर्क बताया.