आदिवासियों की हत्या के विरोध में दिया गया धरना

मृतकों के परिजनों को मिले 10लाख मुआवजा फोटो – 1- धरना पर बैठे, 2- मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का पुतला फूंकते राजनगर. आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से असम में आदिवासियों की हत्या के विरोध में आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक सुगनाथ हेंब्रम के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर धरना एवं सिदो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

मृतकों के परिजनों को मिले 10लाख मुआवजा फोटो – 1- धरना पर बैठे, 2- मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का पुतला फूंकते राजनगर. आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से असम में आदिवासियों की हत्या के विरोध में आदिवासी सेंगेल अभियान के जिला संयोजक सुगनाथ हेंब्रम के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर धरना एवं सिदो कान्हू चौक में असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का पुतला फूंका गया. प्रखंड कार्यालय में धरना सुबह 10 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक चला. धरना समाप्त होने के पश्चात प्रधानमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में असम में उग्रवादियों द्वारा निर्दोष आदिवासियों की हत्या करने वाले दोषियों पर अविलंब कार्रवाई करने, 1996 से लगातार असम में निर्दोष आदिवासियों की हत्या व आगजनी पर रोक लगाने में विफल असम सरकार को बर्खास्त करने, मृतकों को अविलंब 10 लाख, घायलों को एक लाख रुपये और सुरक्षा प्रदान करने तथा असम में रह रहे झारखंडी आदिवासियों को अविलंब अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की गयी है. इसके पश्चात प्रखंड कार्यालय से राजनगर के रामदु हांसदा चौक तक रैली का आयोजन किया गया तथा सिदो कान्हू चौक में असम के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. मौके पर सुगनाथ हेम्ब्रम ने कहा कि उग्रवादियों द्वारा आदिवासियों की हत्या का आदिवासी सेंगल अभियान निंदा करती है. इस अवसर पर मोताय बास्के, बिरसा हांसदा, प्रेम हांसदा, कृष्णा सरदार, पार्वती हेंब्रम, सालखान हेंब्रम, सुरेश मुर्मू, संजय टुडू, सिदाम हांसदा, गौतम मुर्मू, लक्ष्मी हेंब्रम, कविता मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version