लोहे के रॉड से पीटकर की गयी हत्या
फोटो – आरोपी बुधराम हाईबुरू का राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा गिधी गांव में बुधराम हाईबुरू (30) ने अपने ही गांव के कुन्डया चरण हाईबुरू (55 की लोहे के रॉड से पीटकर हत्या कर दी. आरोपी बुधराम हाईबुरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर थाना प्रभारी जय प्रकाश नारायण चौधरी एवं […]
फोटो – आरोपी बुधराम हाईबुरू का राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र के छोटा गिधी गांव में बुधराम हाईबुरू (30) ने अपने ही गांव के कुन्डया चरण हाईबुरू (55 की लोहे के रॉड से पीटकर हत्या कर दी. आरोपी बुधराम हाईबुरू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल पर थाना प्रभारी जय प्रकाश नारायण चौधरी एवं पुलिस बल ने जाकर शव के अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के छोटा गिधी गांव में शनिवार की सुबह बुधराम हाईबुरू घर के बगल स्थित खाली जगह में पेशाब कर रहा था. तभी कुन्डया चरण हाईबुरू ने पेशाब करने से मना करने के साथ डंडा से बुधराम हाईबुरू के सिर पर वार कर दिया. जिसे गुस्से में आये बुधराम हाईबुरू ने बगल में रखे लोहे के रॉड से कुन्डया चरण के सिर पर वार कर दिया. जिससे कुन्डया चरण का सिर फट गया और लहूलुहान होकर उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. आरोपी ने पुलिस के समक्ष गुस्से में हत्या करने की बात स्वीकार की है.