चाईबासा मार्ग छोड़ अन्य जगहों पर हुआ बसों का परिचालन ( मनमोहन :7)
बंद का शहर में असर नहीं, मिनी बस, ऑटो का परिचालन रहा जारी संवाददाता, जमशेदपुर गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद से सिर्फ चाईबासा रूट पर परिचालन प्रभावित हुआ. अन्य जगहों पर बसों व अन्य वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. शिक्षक संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कल- कारखाने खुले रहे. […]
बंद का शहर में असर नहीं, मिनी बस, ऑटो का परिचालन रहा जारी संवाददाता, जमशेदपुर गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद से सिर्फ चाईबासा रूट पर परिचालन प्रभावित हुआ. अन्य जगहों पर बसों व अन्य वाहनों का परिचालन सामान्य रहा. शिक्षक संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कल- कारखाने खुले रहे. शाम में मानगो न्यू पुरुलिया बस स्टैंड से अंगुल के लिए बसें रवाना हुई. आम दिनों की तरह मानगो बस स्टैंड से शनिवार को टाटा- रांची, घाटशिला, बहरागोड़ा, पटमदा, धनबाद, बोकारो सहित लंबी दूरी की सभी बसें चलीं. शाम में मानगो बस स्टैंड से बिहार, ओडि़शा मार्ग पर चलने वाली नाइट बसे अपने निर्धारित समय से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए. हालांकि यात्रियों की संख्या कम रही.