संताली फिल्म गहीर दुलाड़ का प्रीमियर आज
जमशेदपुर: करनडीह स्थित आदिवासी यूथ क्लब में रविवार को संताली फीचर फिल्म गहीर दुलाड(प्रगाढ़ प्रेम) का प्रीमियर किया जायेगा. इस फिल्म के निर्माता जे परिडा एवं निदेशक-रघु दास हैं. इसमें स्थानीय कलाकार सुरेंद्र टुडू, श्री, पोरान हांसदा, सुनाराम हेंब्रम, गोपाल ने बेहतर किरदार निभाया. इस फिल्म की शूटिंग ओडिशा के बारीपदा में की गयी.
जमशेदपुर: करनडीह स्थित आदिवासी यूथ क्लब में रविवार को संताली फीचर फिल्म गहीर दुलाड(प्रगाढ़ प्रेम) का प्रीमियर किया जायेगा. इस फिल्म के निर्माता जे परिडा एवं निदेशक-रघु दास हैं. इसमें स्थानीय कलाकार सुरेंद्र टुडू, श्री, पोरान हांसदा, सुनाराम हेंब्रम, गोपाल ने बेहतर किरदार निभाया. इस फिल्म की शूटिंग ओडिशा के बारीपदा में की गयी.