पटमदा : बड़ा बागुंड़दा गांव में घर-घर होगा सर्वे (गांव का फोटो दिलीप 1 के नाम से है)
सांसद आदर्श ग्राम योजना : वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसांसद आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त लाल मोहन महतो ने बैठक कर बड़ा बागुंड़दा गांव में घर-घर सर्वे करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि सांसद विद्युत वरण महतो ने आदर्श ग्राम योजना के लिए पटमदा के बड़ा बागुंड़दा गांव का चयन […]
सांसद आदर्श ग्राम योजना : वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसांसद आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त लाल मोहन महतो ने बैठक कर बड़ा बागुंड़दा गांव में घर-घर सर्वे करने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि सांसद विद्युत वरण महतो ने आदर्श ग्राम योजना के लिए पटमदा के बड़ा बागुंड़दा गांव का चयन किया है. बैठक में पटमदा के बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी, एमओ, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ के प्रतिनिधि, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पर्यवेक्षक उपस्थित थे. बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, चिकित्सा के लिए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर समाधान किया जायेगा. बैठक में पंद्रह दिनों के अंदर विलेज डेवलपमेंट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड के सीनियर सुपरवाइजर योजना के प्रभारी रहेंगे.——————-पटमदा का सबसे बड़ा पंचायत है बड़ा बागुंड़दाआबादी : 6, 248महिला : 3, 029पुरुष : 3,219अनुसूचित जन जाति : 1,083 (2011 के अनुसार)अनुसूचित जाति :786 (2011 के अनुसार)अन्य : 4, 379बड़ा बांगुड़दा पंचायत के अंतर्गत हैं चार गांव- बड़ा बागुंड़दा, माकुला, छोटा गोपालपुर,बांधबड़ा बांगुड़दा कमलपुर थानांतर्गत हैपटमदा प्रखंड की बुनियाद 1952 के बाद बड़ा बांगुड़दा मंे रखी गयी थी, बाद में इसे पटमदा स्थानांतरित किया गयागांव में स्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सा केंद्र है संचालित, लेकिन दोनों में डॉक्टर नहीं आते हैंगांव में है कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयगांव में है बिजली की समस्या, लकड़ी के पोल के सहारे है विद्युत व्यवस्था