टिनप्लेट : सुरक्षाकर्मी के निधन पर परिवार वालों ने दिया धरना (फोटो दुबे जी की : 19)
-बेटे को नौकरी देने की मांग, प्रबंधन द्वारा बहाली के समय प्राथमिकता देने का आश्वासनसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट कंपनी के अवकाश प्राप्त सुरक्षाकर्मी भवेरन प्रसाद का निधन हो गया. कंपनी अस्पताल में लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर परिवार के लोगों ने कंपनी गेट पर जाकर नौकरी की मांग की. बाद […]
-बेटे को नौकरी देने की मांग, प्रबंधन द्वारा बहाली के समय प्राथमिकता देने का आश्वासनसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट कंपनी के अवकाश प्राप्त सुरक्षाकर्मी भवेरन प्रसाद का निधन हो गया. कंपनी अस्पताल में लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन पर परिवार के लोगों ने कंपनी गेट पर जाकर नौकरी की मांग की. बाद में कंपनी के पदाधिकारी लोकेश वर्मा, जेपी सिंह के साथ परिजनों की वार्ता हुई जिसमें कहा गया कि रिटायरमेंट के बाद उनका निधन हुआ है ऐसे में नौकरी का प्रावधान नहीं है. भविष्य में बहाली निकलने पर उनके बेटे को सहानुभूति के आधार पर नौकरी में प्राथमिकता दिये जाने का आश्वासन प्रबंधन द्वारा दिया गया. बारीडीह निवासी स्व सिंह की दो पुत्री अविवाहित है तथा बेटा भी प्रशिक्षण के बाद नौकरी की तलाश में है.