टेल्को सोसायटी का जोड़…………….
नये सदस्यों में अश्विनी तिवारी की हो सकती है इंट्रीसोसाइटी के चुनाव में दस राउंड में मतगणना होगी. मतगणना के पहले दौर से मिली जानकारी के अनुसार पुराने कमेटी मेंबर में से भास्कर चटर्जी, रियाजुद्दीन खान, संजीव सिंह, प्रेम कुमार, पंकज सिंह के जीतने की उम्मीद है वैसे नये प्रत्याशियो में से अश्विनी तिवारी, अभय […]
नये सदस्यों में अश्विनी तिवारी की हो सकती है इंट्रीसोसाइटी के चुनाव में दस राउंड में मतगणना होगी. मतगणना के पहले दौर से मिली जानकारी के अनुसार पुराने कमेटी मेंबर में से भास्कर चटर्जी, रियाजुद्दीन खान, संजीव सिंह, प्रेम कुमार, पंकज सिंह के जीतने की उम्मीद है वैसे नये प्रत्याशियो में से अश्विनी तिवारी, अभय सिंह, जीतन कुमार, वरुण कुमार, विजय कुमार झा व संतोष कुमार को वोट मिलता दिख रहा है. मतगणना देर रात तक चलती रही. अंतिम परिणाम रविवार को करीब 11-12 बजे तक आ सकता है.