फ्लैग- बारा फ्लैट के निवासियों ने सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया- घटना को लेकर लोगों में भारी रोष, गार्ड बदलने का कर रहे विचार संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा के बारा फ्लैट स्थित ब्लॉक नंबर 1 -14 के निवासियों की कारों में तोड़फोड़ तथा बैटरी, म्यूजिक सिस्टम व पेट्रोल चोरी कर ली गयी. वहीं कई कार में तोड़फोड़ की गयी है. घटना शुक्रवार देर रात की है. इस संबंध में बारा फ्लैट निवासियों ने बताया कि शनिवार की सुबह कार स्टार्ट नहीं हो रही थी. जांच में पता चला कि कारों से बैटरी, म्यूजिक सिस्टम और पेट्रोल चोरी हो गयी. इस संबंध में बारा फ्लैट के लोगों ने सिदगोड़ा पुलिस को सूचना दी है. गार्ड से पुलिस ने किया पूछताछ सिदगोड़ा पुलिस ने बताया कि बारा फ्लैट के सिक्युरिटी गार्ड से पूछताछ की गयी, लेकिन गार्ड ने किसी भी प्रकार क ी जानकारी नहीं होने की बात कही. बारा फ्लैट के लोग सिक्युरिटी गार्ड बदलने पर विचार कर रहे हैं. इनके कार को पहुंची क्षति = डीआर मुर्मू की कार से म्यूजिक सिस्टम.= आरपी शुक्ला की कार से बैटरी की चोरी.= रविश कुमार की कार से बैटरी,म्यूजिक सिस्टम व पेट्रोल की चोरी.= तापस कुमार चौधरी की कार से बैटरी,म्यूजिक सिस्टम व दस लीटर पेट्रोल की चोरी.= मानस देखमुख की कार से बैटरी,म्यूजिक सिस्टम की चोरी,कांच क्षतिग्रस्त.= दीपू पारिया और अरविंद की कार को किया क्षतिग्रस्त. कोट :बारा फ्लैट में कई कारों को क्षति पहुंचायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में अब तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. -शंभु प्रसाद गुप्ता, थाना प्रभारी, सिदगोड़ा.
BREAKING NEWS
Advertisement
सिदगोड़ा : कारों से बैटरी, म्यूजिक सिस्टम, पेट्रोल चोरी
फ्लैग- बारा फ्लैट के निवासियों ने सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया- घटना को लेकर लोगों में भारी रोष, गार्ड बदलने का कर रहे विचार संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा के बारा फ्लैट स्थित ब्लॉक नंबर 1 -14 के निवासियों की कारों में तोड़फोड़ तथा बैटरी, म्यूजिक सिस्टम व पेट्रोल चोरी कर ली गयी. वहीं कई कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement