ई नागरिक सेवा से मिलेगा ऑन लाइन प्रमाण पत्र

संवाददाता, जमशेदपुर अब सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ई नागरिक सेवा के माध्यम से निर्गत किये जायेंगे. राज्य के सभी 4562 पंचायतों में प्रज्ञा केंद्रों की स्थापना हो चुकी है. प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आम जनता को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इस क्रम में सभी प्रकार के प्रमाण पत्र को डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 1:03 AM

संवाददाता, जमशेदपुर अब सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ई नागरिक सेवा के माध्यम से निर्गत किये जायेंगे. राज्य के सभी 4562 पंचायतों में प्रज्ञा केंद्रों की स्थापना हो चुकी है. प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से आम जनता को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही है. इस क्रम में सभी प्रकार के प्रमाण पत्र को डिजिटल हस्ताक्षर के द्वारा हस्ताक्षरित कर अब निर्गत किया जायेगा. कोल्हान आयुक्त ने सभी प्रकार के प्रमाण पत्र को ई नागरिक सेवा सॉफ्टवेयर के माध्यम से निर्गत करने के संबंध में डीसी को पत्र लिखा है. इलेक्ट्रॉनिक सर्विस डिलिवरी अधिनियम 2011 के तहत सभी तरह की सरकारी सेवाएं ऑन लाइन डिलिवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगे. एनआइसी द्वारा ई- नागरिक सेवा पोटल को उत्क्रमित किया गया है तथा प्रक्रियाओं में आंशिक सुधार कर इसे सुविधाजनक बनाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version