सेहत की रक्षा करे लेदर ग्लब्स

फैशन एप्स : लेदर ग्लब्सकड़ाके की ठंड में जब बाइक चलाने की बात होती है तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं. हाथ तो मानो गलकर गिरने को हो जाता है. इस चक्कर में युवा कभी एक हाथ को पैकेट में डालते हैं तो कभी दूसरे हाथ को. हां अगर ग्लब्स हो तो बात ही कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 2:03 AM

फैशन एप्स : लेदर ग्लब्सकड़ाके की ठंड में जब बाइक चलाने की बात होती है तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं. हाथ तो मानो गलकर गिरने को हो जाता है. इस चक्कर में युवा कभी एक हाथ को पैकेट में डालते हैं तो कभी दूसरे हाथ को. हां अगर ग्लब्स हो तो बात ही कुछ और है. युवाओं की इन्हीं जरूरतों और टशनबाजी को देखते हुए मार्केट में लेदर के ग्लब्स उतारे गये हैं. लेदर मटेरियल के बने हुए ये ग्लब्स देखने में काफी स्टाइलिश हैं और काफी उपयोगी भी. ये ग्लब्स आपको रेसर लुक देते हैं. इनके रिस्ट के भाग पर एक पट्टा लगा होता है, जिसे आप अपनी कलाई के हिसाब से टाइट कर सकते हैं. प्राइस : 150 रुपये से लेकरखासियत : लेदर मेड, रेसर लुक, परफेक्ट फिटिंग, रिस्ट के पास टाइट फिटिंग, ड्यूरेबल

Next Article

Exit mobile version