विदेश भेजने के नाम पर 75 हजार की ठगी

जमशेदपुर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 75 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है. कदमा के शास्त्रीनगर मेन रोड निवासी इमरान अली ने एन. खान के खिलाफ लिखित शिकायत की है. इस संबंध में बताया जाता है कि एन खान ने इमरान अली से कतर के कोस्को कंपनी में नौकरी लगाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:47 AM

जमशेदपुर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 75 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है. कदमा के शास्त्रीनगर मेन रोड निवासी इमरान अली ने एन. खान के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

इस संबंध में बताया जाता है कि एन खान ने इमरान अली से कतर के कोस्को कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर 75 हजार रुपये लिये. एन खान ने इमरान अली को बताया था कि उसका संबंधी वहां काम करता है. तीन माह के अंदर वह सारी प्रक्रिया पूरी कर उसे वहां नौकरी लगवा देगा. इसके लिए उसने 75 हजार रुपये की मांग की.

14 दिसंबर 2012 को इमरान अली ने एन खान को 75 हजार रुपये दे दिये. इसके तीन माह बाद भी नौकरी के संबंध में जानकारी नहीं मिली. तीन माह बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर इमरान अली एन खान के पास पहुंचा. इस दौरान एन खान ने कहा कि फिलहाल कोस्को कंपनी में जगह खाली नहीं है. इसके बाद इमरान ने उससे पैसे की मांग की, एन खान ने कहा कि काम के दौरान पैसे खत्म हो गये. इसके बाद शुक्रवार को इमरान अली ने एन खान के खिलाफ कदमा थाना में केस दर्ज कराया है.

बैटरी चोरी में जेल. कदमा निवासी फखरुद्दीन अंसारी को कदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. उसके खिलाफ गाड़ी की पेट्रोल टंकी और बैटरी चोरी करने का आरोप लगाया गया था.

Next Article

Exit mobile version