बंद का बस परिचालन पर असर नहीं
संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड में पहली बार गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में रविवार को आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद का बसों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा. शहर में आम दिनों की तरह मिनी बस, ऑटो का परिचालन जारी रहा. आम दिनों की तरह मानगो बस स्टैंड से रविवार को टाटा- रांची, घाटशिला, […]
संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड में पहली बार गैर आदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में रविवार को आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद का बसों के परिचालन पर असर नहीं पड़ा. शहर में आम दिनों की तरह मिनी बस, ऑटो का परिचालन जारी रहा. आम दिनों की तरह मानगो बस स्टैंड से रविवार को टाटा- रांची, घाटशिला, बहरागोड़ा, पटमदा, धनबाद, बोकारो सहित लंबी दूरी की सभी बसें चलीं. शाम में बिहार, ओडि़शा मार्ग पर चलने वाली नाइट बसे अपने निर्धारित समय से गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुई. वहीं व्यापारिक प्रतिष्ठान, कल- कारखाने खुले रहे.