जभासपा कार्यकर्ता गोराचंद लोहार निधन

फोटो28 नोवा 1 – गोराचंद लोहार.प्रतिनिधि, नोवामुंडीजभासपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोराचंद लोहार (50) का आकस्मिक निधन हो गया. वे डायबिटीज से पीडि़त थे. शुक्रवार को गंभीर अवस्था में टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां रविवार की शाम उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर से नोवामुंडी में शोक की लहर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:03 PM

फोटो28 नोवा 1 – गोराचंद लोहार.प्रतिनिधि, नोवामुंडीजभासपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोराचंद लोहार (50) का आकस्मिक निधन हो गया. वे डायबिटीज से पीडि़त थे. शुक्रवार को गंभीर अवस्था में टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां रविवार की शाम उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर से नोवामुंडी में शोक की लहर है. वे वर्ष 1985 से मधु कोड़ा के साथ राजनीति में सक्रिय भूमिका निभायी थी. इस संबंध में मधु कोड़ा ने कहा कि गोराचंद लोहार के आकस्मिक निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. सांगठनिक क्षमता विस्तार में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. सोमवार को नोवामुंडी में अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version