खासमहल-आसनबनी मुख्य सड़क है जर्जर, पैदल चलना भी है म

उत्तरी सरजामदा पंचायत की सड़क खस्ताहाल है. इस पर पैदल चलना मुश्किल है. खासमहल-आसनबनी सड़क इसी पंचायत के बीच से गुजरती है. पिछले चार वर्षों से इस सड़क को लेकर लोग आंदोलन करते आ रहे हैं. जर्जर सड़क की वजह से लोग शहर से कटे हुए हैं.... इस सड़क से होकर बड़ी संख्या में मजदूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

उत्तरी सरजामदा पंचायत की सड़क खस्ताहाल है. इस पर पैदल चलना मुश्किल है. खासमहल-आसनबनी सड़क इसी पंचायत के बीच से गुजरती है. पिछले चार वर्षों से इस सड़क को लेकर लोग आंदोलन करते आ रहे हैं. जर्जर सड़क की वजह से लोग शहर से कटे हुए हैं.

इस सड़क से होकर बड़ी संख्या में मजदूर शहर में काम करने जाते हैं. पिछले दो सालों से सड़क के कायापलट होने की बात कही जाती है. सड़क को लेकर स्थानीय जिला पार्षद, विधायक, सांसद तक आश्वासन दे चुके हैं. उनका कहना है कि सड़क बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. काम शुरू हो जायेगा. सड़क के अलावा इस पंचायत में नालियों की साफ -सफाई नहीं होने से नाली जाम होकर उसका पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है.

पंचायत का दायरा- निदिर टोला, घंटी टोला, बांध टोला, गिरजा टोला, शंकरपुर, जानीगोड़ा, कुम्हार टोला, बागान टोला अंश, छोलागोड़ा अंश, जेरका टोला, बांस टोला