पहले से ही आठ प्रभार नौवां लेने से इनकार
जमशेदपुर: सीएस कार्यालय में कार्यरत लिपिक खुर्रम अजफर अहमद पहले से ही आठ प्रभारों के बोझ तले दबे हुए हैं. अब उन्हें फाइलेरिया विभाग में लिपिक पद का प्रभार भी दिया गया है, जिसे लेने से उन्होंने इनकार कर दिया है. इस बारे में उन्होंने सिविल सजर्न डॉक्टर जगत भूषण प्रसाद को पत्र लिखकर जानकारी […]
जमशेदपुर: सीएस कार्यालय में कार्यरत लिपिक खुर्रम अजफर अहमद पहले से ही आठ प्रभारों के बोझ तले दबे हुए हैं. अब उन्हें फाइलेरिया विभाग में लिपिक पद का प्रभार भी दिया गया है, जिसे लेने से उन्होंने इनकार कर दिया है. इस बारे में उन्होंने सिविल सजर्न डॉक्टर जगत भूषण प्रसाद को पत्र लिखकर जानकारी दी है.
श्री अहमद ने पत्र में कहा है कि पहले से ही 8 विभाग का वे चार्ज लिये हुए हैं. साथ ही 28 मई 2013 को सदर अस्पताल का भी चार्ज दिया गया, लेकिन वर्तमान में कार्यरत लिपिक द्वारा चार्ज नहीं दिया गया, जिसकी जानकारी सीएस को 3 जून 2013 को दे दी गयी थी. उसके बाद एक बार फिर फाइलेरिया विभाग का प्रभार दिया जा रहा है.