नववर्ष पर सिटी इन होटल में कई कार्यक्रम फोटो ऋषि
जमशेदपुर. नववर्ष पर मानगो के एनएच 33 पारडीह चौक स्थित सिटी इन होटल में कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इसके लिए बाहर से कलाकार बुलाये जा रहे हैं. इसकी जानकारी रविवार को होटल सिटी इन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पदाधिकारी कृष्णा सिंह, जरनल मैनेजर एस रहमान व सुजीत सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि इस […]
जमशेदपुर. नववर्ष पर मानगो के एनएच 33 पारडीह चौक स्थित सिटी इन होटल में कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इसके लिए बाहर से कलाकार बुलाये जा रहे हैं. इसकी जानकारी रविवार को होटल सिटी इन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पदाधिकारी कृष्णा सिंह, जरनल मैनेजर एस रहमान व सुजीत सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान मनोरंजन तथा पारिवारिक पैकेज की विशेष व्यवस्था की गयी है. इस बार कपल व एकल के लिए अलग-अलग जोन बनाये गये हैं. इस दौरान विभिन्न गेम व गिफ्ट की व्यवस्था है. इसमें कपल के लिए 2000 व एकल के लिए 1500 रुपये इंट्री फीस रखी गयी है. होटल में पिकनिक के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इसकी विशेष जानकारी के लिए 9386330001, 3201086/87 पर संपर्क किया जा सकता है.