मसीही सेवा समिति का क्रिसमस मिलन समारोह (फोटो है मनमोहन का)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड मसीही सेवा समिति की ओर से रविवार को बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुमन महतो उपस्थित थे. इस दौरान वहां केक काटा गया. गाये गये कैरल गीतओल्ड एज के जवानों ने कैरल […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर झारखंड मसीही सेवा समिति की ओर से रविवार को बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुमन महतो उपस्थित थे. इस दौरान वहां केक काटा गया. गाये गये कैरल गीतओल्ड एज के जवानों ने कैरल गीत गाये. रेव मनोज कुमार चरण ने यीशु का संदेश लोगों तक पहुंचाया. मसीही सेवा समिति प्रत्येक वर्ष 28 दिसंबर को इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करती है. समिति ने केक के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी. इस मौके पर झारखंड मसीही सेवा समिति के अध्यक्ष एन सोलामन राजू, पॉल अब्रहाम, रजत रॉय, मंगलू महापात्रा, रजनीश विक्टर, रोहिणी, धीरज फिलिप व अन्य शामिल हुए.