भाजपा एवं रघुवर मुख्यमंत्री की खुशी में लड्डू वितरित
फोटो28 आरजेएन 1 – लड्डू वितरण करते भाजपाई.प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड में भाजपा की सरकार बनाने एवं रघुवर दास को मुख्यमंत्री की शपथ लेने की खुशी में भाजपा राजनगर प्रखंड कमेटी ने लड्डू का वितरण किया तथा आतिशबाजी की. लड्डू का वितरण भाजपा प्रखंड पश्चिमी भाग के अध्यक्ष मोतीलाल महतो के नेतृत्व में किया गया. इस मौके […]
फोटो28 आरजेएन 1 – लड्डू वितरण करते भाजपाई.प्रतिनिधि, राजनगरझारखंड में भाजपा की सरकार बनाने एवं रघुवर दास को मुख्यमंत्री की शपथ लेने की खुशी में भाजपा राजनगर प्रखंड कमेटी ने लड्डू का वितरण किया तथा आतिशबाजी की. लड्डू का वितरण भाजपा प्रखंड पश्चिमी भाग के अध्यक्ष मोतीलाल महतो के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर प्रखंड पश्चिमी भाग के अध्यक्ष मोतीलाल महतो ने कहा कि झारखंड में बहुमत की सरकार होने पर संपूर्ण विकास की संभावना है. यहां स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बेरोजगारी जैसी जटिल समस्याओं का भी समाधान होगा. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के प्रति भी उनका ध्यान उसी प्रकार रहेगा. जैसे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में हुआ करता था. भाजपा पूर्वी भाग के अध्यक्ष भीमसेन मंडल ने कहा कि राजनगर प्रखंड के किसानों के लिए हर खेत में पानी की व्यवस्था की इस नयी सरकार से उम्मीद की जा रही है. इस अवसर पर मोतीलाल महतो, भीमसेन मंडल, मेघराय मार्डी, प्रमोद महतो, आनंद साहू समेत अनेक उपस्थित थे.