कन्वाई चालक का शव रख गेट जाम किया

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में मृत कन्वाई चालक देवाशीष दास के परिजनों को रेल रोड लॉजिस्टिक प्रबंधन ने दो लाख रुपये मुआवजा राशि के रूप में दिये. 50 हजार रुपये नगद तथा 1.50 लाख रुपये का चेक दिया गया. इससे पूर्व आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, मजदूर नेता आनंद बिहारी दूबे, यूथ इंटक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 9:23 AM

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में मृत कन्वाई चालक देवाशीष दास के परिजनों को रेल रोड लॉजिस्टिक प्रबंधन ने दो लाख रुपये मुआवजा राशि के रूप में दिये. 50 हजार रुपये नगद तथा 1.50 लाख रुपये का चेक दिया गया. इससे पूर्व आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह, मजदूर नेता आनंद बिहारी दूबे, यूथ इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय खान, पूर्व विधायक दीनानाथ पांडेय, कन्वाई यूनियन के पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह, सपा के डीजी राजा के नेतृत्व में टाटा मोटर्स गेट जाम किया गया. गेट के समक्ष एंबुलेंस में देवाशीष दास का शव रख कर दबाव बनाया गया.

टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन द्वारा देवाशीष दास के शव को शीतगृह में रखने से इंकार करने के बाद आंदोलन किया गया. ट्रांसपोर्टर ने अपना वकील रख दुर्घटना बीमा राशि दिलाने का भी लिखित आश्वासन दिया. चंद्रगुप्त सिंह ने मृतक की पत्नी रीता दास और माता-पिता को मुआवजा राशि प्रदान की.