जमशेदपुर: बागबेड़ा में छेड़खानी व दुष्कर्म की बढ़ रही घटनाओं के विरोध में भाजपा नेता गणोश विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बढ़ रही छेड़खानी व दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश ल गाने की मांग की है.
प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी को बताया कि बागबेड़ा थाना में छेड़खानी के दो मामले दर्ज किये गये हैं.लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. बागबेड़ा थाना में जो मामला दर्ज है पुलिस उसी मामले के अनुसंधान में जाती है, लेकिन जिन स्थानों पर अड्डेबाजी की सूचना पुलिस को दी गयी है. उन जगहों पर पुलिस की गश्ती नहीं नहीं है. जिससे क्षेत्र में छेड़खानी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है.
प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने की मांग की. एसएसपी ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मौके पर गणोश विश्वकर्मा के अलावा सुरेश निषाद, केशव सिंह, परमेश्वर साव, काजु कांडिल, विजय कुमार, दीपू होगी, नवीन सिंह, राम भरोसे साहू, दीपू दांगी समेत कई लोग मौजूद थे.