एकता से ही समाज होगा मजबूत : आरपी चौधरी (फोटो-12)
उत्तर प्रदेश संघ साकची में पासी समाज वनभोजसंवाददाता, जमशेदपुर शिक्षित और एकजुट समाज ही मजबूती से आगे बढ़ता है. इसलिए समाज का एक -एक व्यक्ति शिक्षित हो तथा आपसी मतभेद को भुला कर एकजुट होने का प्रयास करे, तभी हम प्रगति कर सकते हैं. उक्त बातें उत्तर प्रदेश संघ साकची में पासी समाज कोल्हान प्रमंडल […]
उत्तर प्रदेश संघ साकची में पासी समाज वनभोजसंवाददाता, जमशेदपुर शिक्षित और एकजुट समाज ही मजबूती से आगे बढ़ता है. इसलिए समाज का एक -एक व्यक्ति शिक्षित हो तथा आपसी मतभेद को भुला कर एकजुट होने का प्रयास करे, तभी हम प्रगति कर सकते हैं. उक्त बातें उत्तर प्रदेश संघ साकची में पासी समाज कोल्हान प्रमंडल समिति द्वारा आयोजित वनभोज में मुख्य अतिथि आरपी चौधरी ने कही. इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों ने समाज से जुड़े कार्यों को लेकर रणनीति बनायी आर्थिक व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व पासी समाज के सदस्य श्याम कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस दौरान छेदी लाल, दिलीप कुमार, राम कोमल, देवनाथ चौधरी, सुभाष सरोज, शंकर प्रसाद, सलावत महतो आदि उपस्थित थे.