सीमा विवाद में 10 घंटे पड़ा रहा शव

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरथानाक्षेत्र विवाद को लेकर 10 घंटे तक अज्ञात शव पड़ा रहा. बाद में सीमा की स्थिति साफ होने पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने शव उठाया. बताया जाता है कि कुनकी और चांडिल स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक (32) की मौत हो गयी. घटना शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरथानाक्षेत्र विवाद को लेकर 10 घंटे तक अज्ञात शव पड़ा रहा. बाद में सीमा की स्थिति साफ होने पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने शव उठाया. बताया जाता है कि कुनकी और चांडिल स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से युवक (32) की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात साढ़े बारह बजे की है. रविवार की सुबह ट्रैकमैन की सूचना पर रेलवे कंट्रोल से ऑन ड्यूटी पदाधिकारी ने सरायकेला खरसावां एसपी दुर्गा उरांव को खबर की. बताया जाता है कि शव उठाने को लेकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मैनेजर और जीआरपी के बीच बकझक हुई. जीआरपी के अनुसार क्षेत्र उनके अंतर्गत नहीं आता है. रविवार सुबर साढ़े 10 बजे मानीकुई और चांडिल के बीच सुवर्णरेखा नदी तक कांड्रा पुलिस की सीमा स्पष्ट होने पर कांड्रा पुलिस को शव उठाने का आदेश वरीय पुलिस पदाधिकारी ने दी. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version