निर्विरोध चुने गये अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष फोटो ऋषि 6

जमशेदपुर, संवाददाताआदिवासी उरांव समाज समिति की पुराना सीतारामडेरा बस्ती क्षेत्रीय कमेटी का चुनाव रविवार को हुआ. इस दौरान निर्विरोध रूप से ठेमा उरांव- अध्यक्ष, सुखराम लकड़ा-सचिव और संतोष लकड़ा-कोषाध्यक्ष चुने गये. ज्ञात हो कि उक्त पदों के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था, लेकिन अंतिम दिन तक सिर्फ तीन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

जमशेदपुर, संवाददाताआदिवासी उरांव समाज समिति की पुराना सीतारामडेरा बस्ती क्षेत्रीय कमेटी का चुनाव रविवार को हुआ. इस दौरान निर्विरोध रूप से ठेमा उरांव- अध्यक्ष, सुखराम लकड़ा-सचिव और संतोष लकड़ा-कोषाध्यक्ष चुने गये. ज्ञात हो कि उक्त पदों के लिए सात प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा था, लेकिन अंतिम दिन तक सिर्फ तीन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. मुख्य चुनाव पदाधिकारी बुधन तिर्की ने जितने वाले के नाम की घोषणा की. इसके बाद उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया. नयी कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल 2014-17 तक होगा. चुनाव का सफलता पूर्वक संचालन करने में आदिवासी उरांव समाज समिति के जिला अध्यक्ष- राकेश उरांव एवं पर्यवेक्षक के रूप में शंभु मुखी, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, मोहन राम, गणेश राम, शीतल तुरी, बुधराम खालको, प्रकाश कोया, संचू किस्पोटा, बसंत तिर्की, डा. बिंदु पाहन, सोना कोया, खुदू उरांव, लक्ष्मण मिंज, बुधराम टोप्पो, संजय कच्छप, बुधू खालको, संजय भुइयां ने योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version