नवनिर्माण भवन से 20 फुट नीचे गिरा मजदूर

चांडिल फोटो 3 – 20 फिट ऊंचे छत से गिरा मजदूर नीमडीह. चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समीप इंजीनियर कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है. भवन निर्माण के दौरान कार्यरत मजदूर सपन कुमार मांझी 20 फिट की ऊंचाई से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी घायल सपन मांझी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 9:03 PM

चांडिल फोटो 3 – 20 फिट ऊंचे छत से गिरा मजदूर नीमडीह. चांडिल अनुमंडल कार्यालय के समीप इंजीनियर कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है. भवन निर्माण के दौरान कार्यरत मजदूर सपन कुमार मांझी 20 फिट की ऊंचाई से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया निवासी घायल सपन मांझी को तत्काल इलाज के लिए चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉ लखींद्र हांसदा ने बताया कि ऊपर से गिरने से सिर और कमर में चोट आयी है. जानकारी के अनुसार पिछले माह भी एक महिला को कार्य के दौरान चोट आयी थी. इंजीनियर कॉलेज का निर्माण कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है. ठेकेदार रांची निवासी आरएस अग्रवाल द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इलाज के दौरान मुंशी कमलकांत महतो ने डॉक्टर से अनुरोध किया कि इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी जाये.

Next Article

Exit mobile version