रघुवर दास के शपथ लेने पर बंटे लड्डू
फोटो जादू-1- लड्डू वितरण करते सौरव चक्रवर्ती व अन्य प्रतिनिधि, जादूगोड़ारघुवर दास द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण लेने की खुशी में मुसाबनी से आये भाजपा के जिला प्रवक्ता सौरव चक्रवर्ती के नेतृत्व में रविवार को जादूगोड़ा मोड़ चौक में उपस्थित लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. इसी क्रम में सौरभ ने […]
फोटो जादू-1- लड्डू वितरण करते सौरव चक्रवर्ती व अन्य प्रतिनिधि, जादूगोड़ारघुवर दास द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण लेने की खुशी में मुसाबनी से आये भाजपा के जिला प्रवक्ता सौरव चक्रवर्ती के नेतृत्व में रविवार को जादूगोड़ा मोड़ चौक में उपस्थित लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया गया. इसी क्रम में सौरभ ने जादूगोड़ा मोड़ चौक में स्थापित सिद्घो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी की. मौके पर हरि पात्रो, मनोज साहु, गुड्डू भकत, मधुसूदन भकत, धर्मचंद्र गुप्ता, अरजीत भकत, नीरज कुमार, सुरेश सिंह, दिलीप कालिंदी समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.