सड़क किनारे रखे समान, दुर्घटना को दे रहे है आमंत्रण

– ग्राहक सड़क किनारे वाहन छोड़ करते है खरीददारीफोटो जादू-2- घेरा को हटाते नरवंग मार्केट के लोग प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल के चार दीवारी के पास जादूगोड़ा स्थित नवरंग मार्केट के दुकानदारों द्वारा अपने समानों को सड़क किनारे से हटाने के बजाय और भी समान रखा जा रहा है. इसी क्रम में नवरंग मार्केट निवासी निहार रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 10:03 PM

– ग्राहक सड़क किनारे वाहन छोड़ करते है खरीददारीफोटो जादू-2- घेरा को हटाते नरवंग मार्केट के लोग प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल के चार दीवारी के पास जादूगोड़ा स्थित नवरंग मार्केट के दुकानदारों द्वारा अपने समानों को सड़क किनारे से हटाने के बजाय और भी समान रखा जा रहा है. इसी क्रम में नवरंग मार्केट निवासी निहार रंजन साहु ने रविवार को यूसिल जादूगोड़ा के चार दीवारी के पास स्थित जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने के लिए बास का घेरा डालने की कोशिश कर रहे थे. तभी स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने पर हटा दिया गया. विदित हो कि मुसाबनी अंचलाधिकारी विशालदीप खालको ने दुर्गा पूजा से पूर्व वैसे दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी जिन्होंने अपने दुकान के समान सड़क किनारे अवैध रूप से यूसिल के जमीन को कब्जा कर रखे हुए थे. हालांकि सीओ की चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. समान हटने के बजाय और बढ़ती जा रही है. दुकानदारों द्वारा अपने समान ईंट, गिट्टी, बालू, लोहे के छड़ व अन्य समान रखे जा रहे है. ऐसे में ग्राहक अपने वाहन को सड़क पर ही छोड़ देते है, जिससे दुर्घटना होने की खतरा मंडराते रहती है.