अहमदाबाद एक्सप्रेस में बहरागोड़ा के यात्री को चाकू मारा, लूटा
-टे्रन में शौच के लिए जा रहा था नानक किस्कू-तीन चार की संख्या में थे लुटेरे संवाददाता,जमशेदपुरअहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से बहरागोड़ा लौट रहे नानक किस्कू को अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया तथा मोबाइल और 1500 रुपये लेकर फरार हो गये. घटना रविवार सुबह की है. घायल को दोस्तों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर […]
-टे्रन में शौच के लिए जा रहा था नानक किस्कू-तीन चार की संख्या में थे लुटेरे संवाददाता,जमशेदपुरअहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से बहरागोड़ा लौट रहे नानक किस्कू को अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया तथा मोबाइल और 1500 रुपये लेकर फरार हो गये. घटना रविवार सुबह की है. घायल को दोस्तों ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतारा तथा इसकी सूचना टाटानगर रेल पुलिस को दी. नानक की हथेली पर चाकू के जख्म थे. उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया. हालांकि रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मितू तथा टाटानगर रेल पुलिस के थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है. नानक किस्कू गुजरात में काम करता है. वह अपने दोस्तों के साथ अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस से घर (बहरागोड़ा) लौट रहा था. रविवार की सुबह कोच के शौचालय में प्रवेश के दौरान तीन- चार युवकों ने इसके साथ मारपीट की.