रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड आगे बढ़ेगा : हसन रिजवी

जमशेदपुर. झारखंड मुसलिम महाज के अध्यक्ष हसन रिजवी ने कहा कि उम्मीद जाहिर की है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. श्री रिजवी के अलावा मौलाना महजरूल हक, कारी अमानुल्लाह, मौलाना मोहम्मद मोख्तार, हाजी गुलाम अली, एचए इमाम, शमीम अख्तर, हाजी मोहम्मद इसलाम, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद बरतुल्लाह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 1:03 AM

जमशेदपुर. झारखंड मुसलिम महाज के अध्यक्ष हसन रिजवी ने कहा कि उम्मीद जाहिर की है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. श्री रिजवी के अलावा मौलाना महजरूल हक, कारी अमानुल्लाह, मौलाना मोहम्मद मोख्तार, हाजी गुलाम अली, एचए इमाम, शमीम अख्तर, हाजी मोहम्मद इसलाम, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद बरतुल्लाह, अतीकुर रहमान, अफसर इमाम, डॉ शादाब खान, अकील अख्तर, अजीम खान, अब्बास अंसारी, अनवर अली, शौकत हुसैन समेत 17 संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को मुबारकबाद दी है. 86 बस्ती को मिले मालिकाना हक : जदयूजमशेदपुर. जदयू महानगर कमेटी की उपाध्यक्ष अंजलि सिंह ने कहा कि रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने पर 86 बस्तियों में रहनेवालों को जल्द मालिकाना हक मिलेगा ऐसी उम्मीद है. साथ ही, जमशेदपुर शहर को औद्योगिक शहर का दरजा मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version